गोमिया। आजसू पार्टी गोमिया विधानसभा के कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्याध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रविशन मांझी ने अपने सारे पदों से त्यागपत्र दे दिया है। जिसकी एक प्रति गोमिया विधायक को भी मेल किया है। रविशन ने त्याग पत्र का कारण आजसू पार्टी के सभी विभागों में अतिक्रमणकारी एवं योजना कार्य में बाधा डालने वाले प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है वहीं गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के द्वारा कार्रवाई के बजाए सिर्फ आश्वासन को भी कारण बताया है। बताया कि वे कल्याण तथा पर्यटन सह बाजार समिति के गोमिया प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर पदस्थ थे। वे पिछले कुछ दिनों से आजसू के इन्हीं दायित्वान कार्यकर्ताओं के किया-कलापो से रुष्ट होकर आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अन्य सभी पदो से तत्काल प्रभाव से त्याग पत्र दिया है।