गोमिया। गोमिया प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने मनरेगा कार्यालय के खिड़की के रॉड को काटकर कंप्यूटर कक्ष में रखें चार कंप्यूटर सेट, बैट्री समेत लाखों रुपए मूल्य के उपकरण चुरा लिया। मामले का पता तब चला जब सुबह लगभग 10:30 बजे कार्यालय के कर्मी अपने कार्यालय पहुंचे तो मेन गेट को खोला तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। बाद में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी पाकर बीडीओ सहित एसआई परेश टुडू मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया। गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों खिड़की के रॉड काटकर 4 कम्प्यूटर सेट की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी आईईएल थाना पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने गोमिया प्रखंड कार्यालय में कोई भी रात्रि प्रहरी की तैनात नहीं रहने की भी बात कही है।
तत्काल पुलिस घटना को लेकर मामले की जांच में जुटी है। संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी। घटना के बाद आसपास के लोगों को सुरक्षा चिंता सताने लगी है। इधर थानेदार अभिषेक महतो ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है, हर हाल में चोरों का पता लगा उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बता दें कि हाल ही में पिछले वर्ष आधुनिक 48 सीसीटीवी कैमरे पूरे प्रखंड कार्यालय में लगाए गए हैं जिससे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सभी प्रकार के रख रखाव व सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।