गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म मड़ई टोला ठाकुर बस्ती में रविवार को बड़की चिदरी पंचायत के माघा ग्राम निवासी एक युवक बिनोद ठाकुर (35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। परिजनों द्वारा मृत युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया गया है। मृतक के मौसेरे भाई विकास ठाकुर व भाभी उर्मिला ने बताया कि मंडई टोला में मृतक की दो मौसी रहती है। जिसमें से एक मेरी मां बासो देवी है। मृतक बिनोद अहले सुबह 3-4 बजे हमारे घर पहुंचा और दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया, लेकिन मेरी मां ने बीमार रहने के कारण दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद दूसरी मौसी के घर गया वहां सोने के लिए जगह मांगी लेकिन जगह नहीं रहने के कारण इंकार कर दिया गया। जिसके बाद मृतक अजीबो गरीब हरकत करते हुए गांव के पीसीसी सड़क पर ही दौड़ना और चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी दौरान गांव वालों के माध्यम से जानकारी मिली की मड़ई टोला में दौड़ने के क्रम में पीसीसी सड़क पर गिरने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। विकास ने बताया कि छठ के मद्देनजर गांववालों ने शव की उठा लेने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद शव उठाकर अपने घर ले आए। मृतक गोमिया कब और कैसे पहुंचा इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है। परिवार वालों को फोन करके घटना की सूचना दे दिए हैं। सूचनोपरांत मृतक के रिश्तेदार गोमिया के साड़म पहुंचकर शव अपने साथ ले गए। पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है।