गोमिया। गोमिया और होसिर की सीमा से निकली बोकारो नदी में कलयुगी मां नवजात शिशु को फेंक गई। रविवार की सुबह नवजात शिशु का शव नदी के पानी में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर गोमिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी ही थी कि पुलिस की मौजूदगी में बरामदगी से पूर्व शव नदी के धार में बह गया। शव बह जाने के बाद गोमिया थाने की पुलिस घंटों नदी के किनारों पर खाक छानती रही परंतु शव का कोई अता पता नहीं चला।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो नदी किनारे रविवार की सुबह जब लोग नहाने गए तो नदी में एक नवजात शिशु का शव उतराता मिला। जिसे कुत्ते भी निवाला बना रहे थे। शव देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्नानकर्ता रवि तिवारी व सुबोध कुमार साव ने बताया कि मामला संवेदनशील होने के चलते गोमिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गोमिया थाने की पुलिस तो मौके पर पहुंच गई परंतु पुलिस जब तक नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजती कि उससे पूर्व ही नदी के तट पर उतराता शव पुलिस की मौजूदगी में पुनः नदी के बहाव में बह गया। जिसके बाद पुलिस घंटों अपने स्तर से नदी के किनारों पर खाक छानती रही परंतु शव का कोई पता नहीं चला। इस दौरान पुलिस के जवान हैरान परेशान देखे गए।
ग्रामीणों में चर्चा रही कि कोई युवती लोकलाज के भय से बच्चे को जन्म देने के बाद नदी में फेंक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। नवजात शिशु की उम्र लगभग 9 माह पूर्ण बताई जा रही है। नवजात शिशु को नदी में इस प्रकार फेेंके जाने की गोमिया में यह पहली घटना है। भ्रूण कौन फेंक गया उसका सुराग नही लगा सका है वहीं बहे शव का भी कोई पता नहीं चला।