गोमिया। गोमिया के महतो टोला में सोमवार बिजली का 220 वोल्ट का हाई टेंशन तार के संबद्ध अर्थिंग तार गिरने से घर के बाहर झाड़ू लगा रही दादी पोती बाल बाल बच गई। हालांकि इस घटना में पोती पुष्पा कुमारी चोटिल हुई है। भुक्तभोगी महिला सुमा देवी ने बताया कि जहां तार का एक हिस्सा घर के बाहर मेरी पोती के उपर गिरा तो वहीं दूसरा हिस्सा बगल स्थित मंदिर के उपर होते हुए गांव के मुख्य सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की अर्थिंग वाला तार गिरा और बड़ी घटना टल गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास लगा मैन स्विच काटा और विभाग को सूचना दी। घटना में दादी पोती दोनों को बिजली का झटका लगा और मामूली चोट आई, दोनों सुरक्षित हैं। वहीं सूचना पाकर विभागीय कर्मचारी घटना स्थल पहुंच बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दिया है।
स्थानीय लोगों मंटू यादव, मदन यादव व राजकुमार यादव ने बताया कि महतो टोला में बिजली तार गिरना आम घटना हो गई है, महीने में कई बार ऐसी घटना होती रहती है। हमलोग भय के माहौल में जी रहें हैं क्योंकि तार 40 से 45 साल पुराना हो चुका है, पूरी तरह जर्जर स्थिति में होने के कारण बार बार गिरता रहता है। फिर विभाग द्वारा उसी तार को रिपेयर कर दोबारा बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती हैं। वर्तमान में तार की ऐसी स्थिति हो चुकी है कि कब किसके उपर गिर जाए, घर परिवार के लोग चपेटे में न आ जाए इसका भी भय हमेशा बना रहता है। आज की घटना में गनीमत रहा कि अर्थिंग का तार दादी पोती के उपर गिरा और जान माल की क्षति नहीं हुई, दोनों सुरक्षित हैं। अगर यही बिजली सप्लाई का 220 बोल्ट का तार गिरा होता तो आज गांव में बहुत बड़ी घटना हो जाती। वर्षों पुरानी समस्या होने के वावजूद विभाग उदासीन है। हमलोगों ने तार बदलने के लिए कई बार स्थानीय विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन अधिकार क्षेत्र में नहीं रहने को कारण बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन इतना जरूर है कि तार गिरने की सूचना पर विभागीय कर्मचारी ससमय गांव पहुंचते हैं, और फिर उसी तार को रिपेयर कर दोबारा से बिजली सप्लाई शुरू कर देते हैं। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गंभीर समस्या को गंभीरता से ले, ताकि भविष्य में महतो टोला में बड़ी घटना होने से रोका जा सके।