गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग पंचायत के नरकंडी गांव में सोमवार को जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई। जिसमें स्थानीय लटलु महतो घायल हो गए।
चतरोचट्टी थाना पहुंचे लटलु ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे अपने जमीन में सोमवार को जोत कोड़ कर रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के नकलु महतो, तेजन महतो, उमेश महतो, तिलेश्वर महतो, चिंतामन महतो, मुरली महतो सहित अन्य ने मिलकर हथियार से हमला कर दिया। जिससे उन्हें सिर पर ज्यादा चोट लगी और माथा फट गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना क्रम में दोनों पक्षों को चोटें आई है दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त है देर शाम होने के कारण दोनों पक्षों को मंगलवार को थाने बुलाया गया है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।