गोमिया। गोमिया के सुदूरवर्ती बड़की चिदरी पंचायत के ढोढ़ी गांव में इन दिनों एक जंगली बंदर (वनमानुष) जमकर उत्पात मचा रहा है। फिर भी वन विभाग का अमला लोगों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। शनिवार को चतरोचट्टी बाजार जाने के क्रम में ढोढ़ी ग्राम के एक दिव्यांग युवक कर्मा टुडू उक्त जंगली बंदर ने निशाना बनाया और उसे घायल कर दिया।
कर्मा के पिता धनीराम मांझी ने बताया कि उसका पुत्र एक हाथ से लाचार है शनिवार देर शाम वह चतरोचट्टी बाजार जा रहा था। इस बीच एक जंगली बंदर ने रास्ता रोककर युवक को चेहरे में कई जगह काट लिया। घायल युवक एक स्थानीय चारवाहे दुखन महतो ने किसी प्रकार बचाया और उसे घर पहुंचाया। बताया कि गांव से सड़क नहीं रहने के कारण गांव में ही स्थानीय स्तर पर उसकी इलाज की जा रही है।
गांव के लखीराम मांझी ने बताया कि इसीमार्ग पर शनिवार को एक अन्य महिला को भी बंदर ने हमला किया था और महिला ने भागकर जान बचाई थी । बताया कि इसी सड़क से गांव के स्कूली बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं और बन्दर के हमले से सशंकित रहते हैं। लगातार बढ़ती जा रही इन घटनाओं से गांव के लोगों को खतरे की आशंका बन रही है। कहा कि घटनाओं के बाद भी वन विभाग अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।