गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुट्टे पंचायत के अमन गांव से पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। यह सड़क लगभग चार किलोमीटर तक बन रही है। सड़क में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। कार्य में हो रही धांधली के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया और मानक से कम सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बालू और गिट्टी और सीमेंट की मात्रा सही रूप से नहीं दी जा रही है। नियमों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब जर्जर व पथरीली सड़क से मुक्ति मिलेगी, लेकिन निर्माण के शुरुआती दिनों में ही कार्य में बरती जा रही लापरवाही शुभ संकेत नहीं है। जिस तरह से कार्य हो रहा है लगता है कि एक माह तक भी सड़क नहीं चल पाएगी। ग्रामीण बिरेन्द्र महतो व गजेंद्र महतो ने बताया कि अमन गांववासी वर्षों से सुलभ आवागमन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अच्छी सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुरोध पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के अमन गांव से पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि बिना इंजीनियर की उपस्थिति में संवेदक मुंशी से काम करा रहे हैं। ग्रामीणों ने विरोध के साथ निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।