गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल फुटपाथ मार्केट में बीती रात आग लगने से दो झोपड़ींनुमा दुकानें जलकर राख हो गई जबकि एक अन्य दुकान भी आंशिक रूप से जला है। हालांकि निजी कंपनी के एक सुरक्षा गार्ड को आग जलने के गंध लगी और बाहर निकल कर आग लगा देख शोर मचाया साथ ही साथ कंपनी के निजी फ़ायर ब्रिगेड तथा स्थानीय लोगों के अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
अचानक दुकान में आग लगने से एक सब्जी दुकान तथा एक जेनरल स्टोर सह पान की दुकान तथा उसमें रखा सारा समान जल कर राख हो गया है। इसमें लगभग 1-1 लाख की क्षति का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग ढाई बजे मिशन रोड निवासी मनोज कुमार केवट के सब्जी दुकान और गर्वमेंट कॉलोनी निवासी राजेंद्र चौरसिया के जेनरल स्टोर व पान दुकान में आग लगाने से दोनों दुकान का सारा सामान जलकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी मनोज केवट ने बताया कि रात्रि लगभग 3 बजे दुकान मालिक को आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी दुकान पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब-तक दुकान पूरी तरह जल चुका था। घटना में 20-25 बोरी आलू, प्याज, टमाटर, नींबू, पटल, लौकी सहित अन्य सब्जियां पूरी तरह बर्बाद हो हो गई है। वहीं घटना में एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जलकर नष्ट हो चुका है। इसी प्रकार राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि उनका दो चौकी, दो टेबल, दो काउंटर सहित 50 हजार से अधिक मूल्य की दुकान तथा दुकान में रखी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। वहीं तीसरे दुकान में समान नहीं रहें के कारण लगी आग में केवल दुकान ही जली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई लेकिन दमकल के पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था नहीं तो कई अन्य दुकानें इसकी जद में आकर जल जाती। आग लगने के कारण का पता नही चल सका है। दोनों भुक्तभोगी ने आग लगने वजह रंजिश और ईर्ष्या बताया है। घटना की सूचना आईईएल थाना पुलिस व गोमिया बीडीओ कपिल कुमार को दे दी गई है।