गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमिया - बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच गंझूडीह गांव में शनिवार को रेलवे ट्रैक से गुजर रहे एक (चरवाहे) व्यक्ति की दर्दनाक मौत मालगाड़ी के चपेटे में आने से हो गया। मृतक की पहचान गंझूडीह निवासी गुलाब राम के रूप में हुई है। पुत्र विशाल राम ने बताया कि गुलाब अपनी बकरियों को लेकर चराने गया था जब वह रेलवे पटरी पर अपनी बकरियों को चरा रहा था और मालगाड़ी देख बकरी को पटरी से खदेड़ने गया तो इसी क्रम में खुद मालगाड़ी की चपेट में आ गया। घटना में अधेड़ का एक बाजू शरीर से अलग हो गया वहीं दूसरा बाजू टूट गया था। तत्काल परिजनों ने उठाकर इलाज के लिए 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,लेकिन मौजूद चिकित्सक ने अत्यधिक खून बह जाने के कारण अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी फागुनी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गोमिया थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुटी है।