गोमिया। गोमिया प्रखंड के हुरलुंग पंचायत से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। पंचायत के पंसस पर विधवा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप खुद विधवा ने लगाया है। मामला चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का है।
थाने में दिए आवेदन में विधवा ने बताया कि हुरलुंग पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो दिनांक 28 सितंबर की रात साढ़े ग्यारह बजे मेरे मोबाइल पर फोन किया और अश्लील बातें करने लगा। पंसस विधवा को आधे घंटे बाद आने व खाना बनाकर खिलाने की बात कही। विधवा ने बताया कि इसके लिए पंसस ने रात में दरवाजा खोलकर रखने की भी बात कही जिससे वह डरकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद रात्रि 12 बजे पंसस दिलीप महतो घर आकर दरवाजा खटखटाने लगा। बताया कि दरवाजा नहीं खोलने पर उसने बारी में लगे घेरावन झाड़ियों को तोड़कर अश्लीलता भरे स्वर से आवाज देने लगा। जिसके बाद महिला ने पास पड़ोस के लोगों को फोनकर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि लोगों को आता देख उक्त पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो मौके से फरार हो गया।
आवेदन के आधार पर चतरोचट्टी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मामले को बारीकी से जांच की जा रही है।