गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के खम्हरा हरिजन टोला में बीती रात को एक युवक ने कपड़े को फाड़कर रस्सी बनाकर खपरैल मकान के मुंधना (पाड़) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुनते ही परिजनों सहित गांव में सनसनी फैल गया। सूचना पर पहुंची आईईएल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरिजन टोला निवासी रामजी मुर्मू ने बताया कि उनका एकलौता पुत्र अभिषेक मुर्मू (21) दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बीती रात खाना खा कर मुझे घर के बगल आने दूसरे मकान में सोने की बात कहकर खपरैल मकान मे सो गया। बुधवार सुबह में जब उसकी चाची मुनिया देवी खाना देने गई तो मुंधना देख अवाक रह गई। अभिषेक अपने कमीज को फाड़कर बनाए रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
घटना पर मुखिया बंटी उरांव, समाजसेवी सुरेश राम, संतोष कुमार, बंधन रविदास, भुजनारायण रविदास आदि ने दुःख जताया है।