गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने मामला नाबालिग की मां ने चतरोचट्टी थाना में दर्ज कराया है। मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाबत युवती की मां द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि 17 वर्षीय पुत्री बीते 10 सितंबर को घर के बगल जाने की बात कहकर निकली थी जो वापस नहीं लौटी। पड़ोसियों से जानकारी मिली कि वह किसी लड़के के साथ बाइक ओर गई है। उसने कहा है कि अपने स्तर से उसने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। मां ने बताया कि बताया गया कि खोजबीन में एक सिमकार्ड मिला है जिससे किसी रामदेव रविदास नामक युवक से 5 सितंबर से 9 सितंबर तक बातचीत हुई है। वहीं युवती 10 सितंबर से लापता है।उसकी मां चतरोचट्टी थाना आई तथा उनके आवेदन के आलोक में चतरोचट्टी पुलिस ने थाना कांड संख्या 15/22 भादवि की धारा 366ए के तहत मामला दर्ज किया है।