गोमिया। गोमिया में इन दिनों सैकड़ों ट्रैक्टरों द्वारा बोकारो नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन थमता नजर नहीं आ रहा है। बावजूद इसके खनन माफियाओं पर न तो खनन विभाग न तो परिवहन पदाधिकारी न हीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई करती दिख रही है।
बालू माफियाओं के इशारे पर बिना रजिस्ट्रेशन के सैकड़ों ट्रैक्टर चालक बोकारो नदी से रात के अंधेरे से लेकर सुबह उजाले तक सड़क पर सनसनाते हुए दौड़ लगाते हैं आलम यह है कि जहां एक ओंर सरकार को लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं बालू माफियाओं की चांदी चमक रही है।
बालू लदे ट्रैक्टर बोकारो नदी से बालू का उठाव कर पुलिस के नाक के नीचे गोमिया थाना चौक, गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़, पुराना सिनेमाहॉल, कोठीटांड़, स्वांग, हजारी तथा रेलवे क्रोसिंग पार कर आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया बैंक मोड़, स्टेशन रोड, बीडीओ रोड, गर्वमेंट कॉलोनी में बालू को खपाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओंर दर्जनों ट्रैक्टर बोकारो नदी से बालू का उठाव कर खुदगड्डा नई बस्ती होते हुए बंगलाटांड़, हजारी, स्वांग बस्ती, बस्तियों से होते हुए भी महफूज गुजर रहे है और बालू को 1000 से 1500 रुपए प्रति ट्रैक्टर खपा रहे हैं। बिना रजिस्ट्रेशन जिंदगी लिलने सी दौड़ रही ट्रैक्टरों पर परिवहन पदाधिकारी सहित गोमिया थाना पुलिस भी चुप्पी साधे हुए हैं।