गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती सिंयारी पंचायत के परसापानी गांव स्थित मनरेगा से बने 60/60 के डोभा में डूबने से एक बच्चे निखिल बेसरा (3 वर्ष) पिता लालचंद बेसरा ग्राम परसापानी, थाना गोमिया निवासी की मौत हो गई।
घटना के संबंध में मृतक के पिता लालचंद बेसरा ने बताया कि उनका पुत्र निखिल पड़ोस के एक बच्चे महेंद्र मरांडी के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे की दादी चुनिया देवी पानी भरने कुआं में गई थी बच्चे भी उनके पीछे पीछे चले गए। बताया कि उसकी दादी लौटने के दौरान बच्चों को साथ चलने की भी बात कही पर बच्चे वहीं खेलने लगे। इसी बीच कुआं के बगल मनरेगा से बने डोभा में बच्चे का पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया जिसे अचेतावस्था में उसके चाचा ने पानी से बाहर निकाला। चाचा मोहन बेसरा ने बताया कि साथ खेल रहे बच्चे महेंद्र ने ही निखिल की डूबने की सूचना उसके परिजनों को दी। बताया कि वे जानवर चराकर लौट रहे थे इसी दौरान उन्हें जैसे ही भतीजे की डूबने की सूचना मिली और तत्काल डोभा में छलांग लगा दिया। बहुत देर तक खोजबीन करने पर उक्त मासूम बच्चा मिल गया उसकी सांसे चल रही थी। बताया कि मासूम को अस्पताल ले जाने के लिए जब सरकार की सेवा 108 एम्बुलेंस में कॉल किया गया तो वह भी टायर व सड़क खराब होने की बात कहकर आने से मुकर गया। अंततः घर में ही बच्चे की मौत हो गई। बताया कि डोभा की गहराई 10 फिट है जबकि उसमें साढ़े तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है।
घटना की सूचना गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, स्थानीय मुखिया रामबृक्ष मुर्मू व गोमिया थाना पुलिस को दे दी गयी है। घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। मृतक की मां मीना देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मुखिया ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से सरकारी लाभ दिलाने की बात कही है।