गोमिया। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत अंतर्गत मंगरो ग्राम में एक प्रवासी मजदूर की काम के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों के अनुसार अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी देते हुए मां मलवा देवी ने बताया कि शाम को मोबाइल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उनके 24 वर्षीय पुत्र भीमा कुमार अगरिया की मुंबई में काम करने के दौरान मौत हो गई है। उनका पुत्र पूरे परिवार का एकलौता कमाऊ था जो होली से पूर्व मुंबई काम करने गया था। पिता परमेश्वर अगरिया भी मानसिक रूप से कमजोर है। जो अचानक पुत्र के मौत की सूचना के बाद निकला है और वह भी लापता हो गए हैं। मोबाइल पर बताया गया कि पुत्र के शव को भेज दिया गया है तीन दिन बाद उसके शव को पैतृक आवास पहुंच जाएगा। घटना के बाद बहन मालती देवी, दुलारी कुमार, भाई विवेक कुमार सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं युवक की मौत के पर जिप सदस्या विमला देवी, मुखिया महादेव महतो, पंसस बिरबल महतो, प्रवासी मजदूरों के हितकर सिकंदर अली, नारायण महतो, चेतलाल महतो आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है।