गोमिया। इन दिनों गोमिया प्रखंड में अंग्रेजी शराब का प्रिंट रेट से अधिक लेने के कारण विभिन्न शराब दुकानों में वाद-विवाद, नोंक-झोंक होना थमता नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी सरकारी विदेशी शराब दुकान में भी देखने को मिला, जहां शराब प्रिंट रेट से अधिक कीमत लेने का आरोप वहीं के शराब उपभोक्ताओं ने लगाया और मामला नोंकझोंक में तब्दील हो गया। शराब उपभोक्ता चेतलाल महतो ने बताया कि दुकान में मौजूद शराब विक्रेताओं द्वारा प्रति शराब की बोतलों में प्रिंट से 10-20 रुपया अधिक लेकर शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं क्षेत्र अति संवेदनशील होने के कारण यहां उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण शराब विक्रेताओं मन बढ़ा हुआ है और उनके हौसले बुलंद हैं। वे खुलेआम शराब दुकान नियमावली का उल्लंघन कर प्रिंट दर से अधिक राशि लेकर उपभोक्ताओं के जेब में कैंची चला रहे हैं।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर शराब विक्रेता शुभम कुमार ने बताया कि कंपनी का निर्देश है कि प्रिंट रेट से 3 प्रतिशत राशि अधिक लिया जाना है और यह सभी ब्रांडों में लागू होता है।
बता दें कि इससे पूर्व 8 सितंबर को गोमिया बैंक मोड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत देव ने सदलबल छापेमारी करते हुए शराब दुकानदारों को प्रिंट दर से अधिक लेने पर शिकायत करने और आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही थी। बावजूद इसके जिस प्रकार से शराब दुकानदारों ने मनमानी करने पर उतारू हैं निश्चित रूप से नियमावली का उल्लंघन व अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है।