गोमिया। प्रेमिका को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने फिर शादी से इंकार करने पर युवक के घर मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल महलीटोला के पास लोगों का मजमा लग गया। यहां लोहरदगा से पहुंची एक युवती ने आरोप लगाया कि आकाश महली नाम के एक युवक से एक वर्ष से संबंध थे और वह शादी का झूठा आश्वासन दे रहा था।
युवती ने बताया कि वह मूल रूप से लोहरदगा की रहने वाली है और फेसबुक के जरिए दोनों संपर्क में आए थे और उसका प्रेम संबंध हो गया था। बताया गया कि युवक बीते छः माह पूर्व उसके घर भी गया था और आठ दिन रहा भी था। इस दौरान दोनो ने शारिरीक संबंध भी बनाया। बताया कि लोहरदगा से लौटने के बाद युवक युवती से बात करना बंद कर दिया। फेसबुक, इंस्टाग्राम ब्लॉक व मोबाइल भी बंद किए जाने के बाद युवती मंगलवार को बस, ट्रेन व ऑटो का सहारा लेकर सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया। यह देख वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। युवक के परिजनों ने युवक के घर मे न होने की बात कहकर युवती को बाहर कर घर का दरवाजा बंद कर लिया।
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया गया जिसके वाद देर रात पहुंची गोमिया थाना की पुलिस महिला पुलिसकर्मी की सुरक्षा में गोमिया थाना ले आई। युवती ने पुलिस सहित स्थानीय लोगों से न्याय की गुहार लगाई है।