पेड़ सीधा करने के लिए जमीन में ज्यों ही चलाया लोहे का सावल हुआ जोरदार विस्फोट, मची चीख पुकार, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, गोमिया विधायक ने इलाजरत घायल के परिजनों से मिलकर मदद का दिया भरोसा
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल पंचायत के चेलियाटांड़ नीचे टोला में रविवार की शाम को जमीन में गड्ढा खोदने के दौरान अचानक हुई जोरदार विस्फोट में एक किसान युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज गोमिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में इलाजरत घायल की पत्नी चंचल देवी ने बताया कि रविवार की शाम उनके पति राजेंद्र रविदास अपनी जमीन में लगे आम के पेड़ को सीधा करने के लिए गड्ढा खोदकर झाड़ियों को गाड़ रहे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण आम का पेड़ झुक गया था। बताया कि पहले किए गए एक गड्ढे में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ परंतु जैसे ही दूसरे गड्ढे के लिए लोहे के सावल को जमीन में चलाया जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गया। बताया कि हुए ब्लास्ट में उनके पति बुरी तरह घायल हो गए और बचाओ बचाओ की आवाज में चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर हम सभी परिजन बाड़ी की ओर बचाओ को दौड़े और आनन फानन में गोमिया के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां अभी इलाजरत हैं। बताया कि घटनाक्रम में उनके पति के चेहरे, हाथ, पांव में ज्यादा जख्म बने हैं। पत्थर के कई टुकड़े जख्म वाले हिस्से से निकाले गए हैं। जहां लोहे का सावल घुसा है वहां जमीन फट गया है कुछ संदिग्ध चीजें भी देखने को मिली है। वहीं परिजन सहित आम जन घटना के वाद सावल निकालने से भी डर रहे हैं। बताया कि वही जमीन में खेती बाड़ी कर गृहस्थी चलाते हैं अब उन्हें दूसरी घटना न घटे इसका डर भी सताने लगा है। पूरा परिवार दहशत में है।
बहरहाल पूरी घटना की जानकारी होने के बाद गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो देर रात पीड़ित युवक से मिलने पहुंचे और मदद का भरोसा दिया। मौजूद परिजनों को ढाढस बंधाया। बताया कि पीड़ित परिवार की द्वारा घटना लिखित जानकारी गोमिया थाना पुलिस को दिए जाने की बात कही गई है। पुलिस द्वारा उक्त जमीन की जांच कराई जाएगी। जमीन की जांच इस लिहाज से भी जरूरी है कि इस घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में दोबारा न हो।