गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित वाइन शॉप में गुरुवार को उत्पाद विभाग बोकारो के इंस्पेक्टर संजीत देव सहित अधिकारियों ने औचक छापेमारी की और मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई गई।
इंस्पेक्टर संजीत देव ने बताया कि गलत तरीके से अंग्रेजी शराब का परिवहन होता देख कार्रवाई की गई है। बताया कि दुकान में स्टॉक रजिस्टर से मौजूद स्टॉक का मिलान किया गया है और दुकानदार को मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शराब की प्रिंट रेट से अधिक में बिक्री की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए भी यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में यदि शराब बेची जाती है तो इसकी सीधे शिकायत विभाग से करें। विभाग निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। बियर की बिक्री मामले पर उन्होंने बताया कि बियर की कोई कमी नहीं है उसे भी निर्धारित प्रिंट रेत में ही बेच जाना है।उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में समस्त दुकानों पर छापामारी अभियान जारी है, जिन दुकानों में स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक क्रमवार नहीं पाए जा रहे हैं और ओवर रेटिंग व अन्य कमियां पाए जाने पर चालान व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं ग्राहकों ने भी शराब की दुकान में यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर पोस्टर लगाने और शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने की मांग की।