गोमिया। गोमिया बैंक मोड़ के एक एटीएम से चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत के परसाटांड़ निवासी युवक जानकी महतो का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उनके खाते से एक लाख बीस हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। आईईएल थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
भुक्तभोगी युवक जानकी महतो ने पुलिस को बताया कि बीते 28 जुलाई को वह बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ़ इण्डिया के एटीएम से पैसे निकालने गया था, उस दौरान एक युवक पहले से खड़ा था। भुक्तभोगी के अनुसार वह बहुत देर तक पैसे निकलने का प्रयास किया परंतु पैसे नहीं निकले। पीछे खड़ा युवक आगे आकर उसके एटीएम से पैसे निकलने का प्रयास किया पैसे नहीं निकलने पर उक्त संदिग्ध युवक ने एटीएम ख़राब होने तथा बैंक से सम्पर्क करने की बात कही। भुक्तभोगी ने बताया कि उसके बाद वह अपना एटीएम कार्ड लेकर घर आ गया।
भुक्तभोगी ने पुलिस को आगे बताया कि दिनांक 14 अगस्त को उसके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आना शुरू हो गया अलग अलग निकासी में कुल एक लाख बीस हजार चार सौ सत्ताईस रुपए की निकासी कर ली गई। निकासी के बाद जब एटीएम कार्ड को चेक किया तो पता चला कि 28 जुलाई को उसके पीछे खड़े उक्त संदिग्ध युवक द्वारा एटीएम की बदली कर इतनी बड़ी राशि की निकासी कर ली गई है।
पुरे मामले में आईईएल थाना पुलिस ने 379/420 जैसी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।