गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना रेल खंड सीआईसी सेक्शन गोमिया रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 48/38 के समीप सोमवार को बरवाडीह गोमो पैसेंजर ट्रेन से रेलवे पटरी पर एक वृद्ध की कट जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
शव की शिनाख्त आईईएल थाना क्षेत्र के आईईएल निवासी उमाशंकर शर्मा (68) के रूप में हुई है जिसकी ट्रेन से कटने से मौत हो गई। जिसके बाद जीआरपी गोमिया द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक के भाई उत्तम शर्मा ने बताया मृतक किसी जरूरी काम से फुसरो जा रहा था। गाड़ी चढ़ने के क्रम में उनका पैर फिसल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पटरी पर चले गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोमिया रेल थाना के सहायक अवर निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी सतीश बलमुचू ने बताया कि वृद्ध की मौत बरवाडीह गोमो पैसेंजर ट्रेन से कटकर हुई है। मृतक के पास से गोमिया से फुसरो का एक टिकट प्राप्त हुआ है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है।