गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत सिंयारी पंचायत के छोटकी कोयोटांड़ गांव के गिदरगढ़वा चैक डैम के पास शुक्रवार शाम हुए वज्रपात से 2 मवेशियों का मौत हो गया। किसान मालिक दंपत्ति साधु चरण महतो व मंजू देवी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं अपने मवेशियों को चारा चराने के लिए अपने घर के पास ही खेत में ले गया था जिसमें अचानक तेज बारिश शुरू हो गई बारिश के कारण जानवरों को वहीं छोड़कर वे घर लौट गए। थोड़ी देर बाद बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ जिसमें महुआ पेड़ के पास खड़े दो बैलों की मौत हो गई। बताया कि एक बैल ग्रामीण गांगो महतो पत्नी आशा देवी का है। आशा देवी ने बताया कि मेरा आजीविका चलाने के लिए यही एक मात्र सहारा था मैं प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग करती हूं जिससे हमारा भरण पोषण हो सके।