गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल पंचायत के चेलियाटांड़ में वर्षों पुराना मां मनसा मंदिर तोड़े जाने पर दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए हैं। विवाद इतना गहराता चला गया कि एक पक्ष ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंच गया।
घटना के संबंध में थाने में मौजूद युवक महेंद्र केवट व रंजीत केवट ने बताया कि हरदियामो गांव के कुछ आदिवासी ग्रामीण गुरुवार को मंदिर के ऊपर चाहर दीवारी व छतों पर खनती, गैता, कुदाल लेकर चढ़ गए और मंदिर को तोड़ कर जमींदोज कर दिए। जिससे आसपास के ग्रामीण व आदिवासी समाज के बीच विवाद उत्पन्न हो गया जो अब गहराता जा रहा है।
शुक्रवार को एक पक्ष गोमिया थाना पहुंचकर ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन गोमिया थाना प्रभारी को सौपकर कार्रवाई की मांग की है तो वहीं दूसरी ओंर ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से वहां मां मनसा का पूजा होते आ रहा है बीते 23 अगस्त को भी होने वाले मनसा पूजा को आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों ने रोक दिया था। जिसका लिखित आवेदन गोमिया थाने को दिया गया परंतु आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ही गुरुवार को आदिवासी युवकों द्वारा मंदिर को तोड़ा गया है।
पूरे मामले से अवगत गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि एक पक्ष शुक्रवार को आवेदन दिया है आवेदन के आधार पर शनिवार को घटनास्थल जाकर जांच करेंगे।