गोमिया के इंटरमीडिएट के छात्र की वज्रपात से मौत, बारिश में खेल रहा था फुटबॉल
गोमिया। गोमिया प्रखंड के हजारी मध्य विद्यालय के फुटबॉल मैदान में फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेल रहे एक युवक की बारिश के दौरान हुए तेज बज्रपात से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि हजारी पटवा बस्ती निवासी बिनोद प्रसाद के इकलौते पुत्र सह इंटरमीडिएट का छात्र विशांत कुमार उर्फ विश्वनाथ प्रसाद उर्फ बिक्कू रविवार को बारिश के वक्त हजारी मध्य विद्यालय के फुटबॉल मैदान में स्थानीय ग्रामीण युवकों के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेल का अभ्यास कर रहा था। तभी अचानकर वहां तेज आवाज के साथ वज्रपात हो गया। बताया गया कि उसी वक्त गिरी आकाशीय बिजली ने छात्र अपने जद में ले लिया। बताया कि अचेतावस्था में साथी खिलाड़ियों ने उसे इलाज के लिए गोमिया के किसी निजी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। सूचनोपरांत पहुंची गोमिया थाना की पुलिस द्वारा शव को पहले गोमिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जायेगा। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।