गोमिया। सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी परियोजना कार्यालय के समीप पीछे जंगल से शुक्रवार को सीसीएल सुरक्षाकर्मियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध लोहा लदे पिकअप वैन, दो मोटरसाइकिल जप्त कर गोमिया थाना पुलिस को सौप दिया।
मामले में शुक्रवार को कथारा सीसीएल क्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के सुरक्षा विभाग में कार्यरत सुरक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार महतो द्वारा गोमिया थाने में दिए लिखित आवेदन को आधार बनाया गया है। जिसमें सुरक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने पुलिस को बताया है कि स्वांग भूमिगत खान के सामने से सीसीएल के अवैध उपकरण, स्क्रैप लोहे सहित एक गैस सिलिंडर व एक गैस कटर को अवैध रूप से एक बिना रजिस्ट्रेशन पिकअप वैन में लदा पाया जिसके बाद खोजबीन में दो मोटरसाइकिल को भी लावारिश हालत में पाया गया। अज्ञात चोरों द्वारा उक्त लोहा को मालवाहक पिकअप से चोरी कर परियोजना से बाहर ले जाने के फिराक में था रहा था। जिसकी सूचना पर सुरक्षा प्रभारी प्रदीप महतो ने अन्य सुरक्षाकर्मियों में सहयोग से त्वरित कारवाई करते हुए पकड़ लिया और गोमिया थाना पुलिस को सूचना कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि इन दिनों लोहा चोरों द्वारा लगातार सीसीएल के उपकरणों, भारी मशीनों तथा लोहा को गैस कटर से काटकर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध परिवहन किया जा रहा है और सीसीएल प्रबंधन केवल थाने में एफआईआर दर्ज अपना पल्ला झाड़ ले रही है। इधर जहां एक ओंर लोहा चोरों को मोटी कमाई हो रही है वहीं सीसीएल को हर साल करोड़ों-अरबों रुपए का नुकसान हो रहा है।