गोमिया। दो दशक से बंद पड़े आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी स्थित पीएचडी के वर्षों से बंद पड़ा पुराना पानी टंकी का फिल्टर हाउस रविवार की देर रात भरभराकर जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जन हानि नहीं हुई।
स्थानीय शंभु गोप सहित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पानी टंकी दो दशक पूर्व संचालित थी, जिससे क्वार्टरों को पानी सप्लाई होता था। पीएचडी के इस पानी टंकी के फिल्टर हाउस से पानी सप्लाई बंद होने के बाद अगल बगल के लोग जानवरों को बांध कर रखने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार हुई बारिश से उक्त जर्जर निर्माण पानी से और भी कमजोर हो गया जिसके कारण रविवार की देर रात उक्त फिल्टर हाउस जोरदार आवाज के साथ भरभराकर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे में गाय व बकरी फंस गया था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक कई बकरियां मलबे में फंसी हुई थी जिसे ग्रामीणों द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा था। बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।