दर्दनाक: बारिश की वजह से तीसरे दिन भी नहीं मिला लापता युवक का कोई सुराग, सुरक्षार्थ कंटीली तारों से घेरा गया मुहाना, परिजनों ने सुरंग में लापता युवक को मृत मानकर पुतले से कर दिया अंतिम संस्कार
गोमिया। गोमिया के पिपराडीह-करमटिया मुख्य सड़क में बीच जंगल स्थित स्वांग गोविंदपुर फेज टू सीसीएल की अरसे से बंद कोयला खदान में गुरुवार को सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे लापता युवक का रुक रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार को भी कोई पता नहीं चल सका। अंततः प्रशासन की मौजूदगी में घटनास्थल को संवेदनशील स्थल मानते हुए सुरंग के मुहाने को कंटीली तारों से घेर दिया गया है।
क्या कहते हैं एसडीएम ?
पूरे मामले से अवगत बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर पूरे प्रकरण में कार्रवाई की दिशा में कार्य कर रहे हैं। बारिश के कारण सफलता नहीं मिल सकी है। बताया कि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थान की घेराबंदी की गई है, ताकि कोई ग्रामीण या लापता हुए युवक के परिजन उसमें दोबारा प्रवेश कर लापता युवक को ढूंढने के प्रयास न करे और कोई दूसरी अनहोनी व दुर्घटना न घटित हो जाए। बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
क्या कहते हैं पीओ ?
इस संबंध में बात करने और अंतिम कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर स्वांग पीओ दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू को लेकर स्टेट ऑथोरिटी ने निर्णय लिया था। जिसके बाद सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी। शुक्रवार को दो बार रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू की कोशिश की गई परंतु रुक रुककर हो रही बारिश ने खलल डालते हुए पूरे अभियान पर पानी फेर दिया। बताया कि जब तक मौसम सामान्य और परिस्थिति अनुकूल नहीं होती तब तक के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त स्थल की घेराबंदी की गई है ताकि कोई जानवर अन्य वन्यप्राणी वहां न गिर जाए। बताया कि अंतिम निर्णय के लिए स्टेट ऑथोरिटी से बातचीत की जा रही है जिसके बाद कुछ निर्णय लिया जा सकता है।
बता दें कि गुरुवार को दोपहर कोयला निकालने के लिए एक युवक इसी सुरंग से खदान में घुसे। युवक सुरंग से कोयला निकाल रहा था, तभी सुरंग का ऊपरी हिस्सा धंसक गया और वह मलबे में दब गया। वहां कोयला निकालने पहुंचे और लोग यह हादसा देखकर भाग खड़े हुए। बाद में सीसीएल प्रबंधन को हादसे की सूचना दी गई।
वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी यह भी है कि उक्त घटनाक्रम में लापता युवक के परिजनों ने युवक को मृत मानकर फ़ोटो व पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया है।