गोमिया। बोकारो जिला प्रशासन जहां गोमिया के गांधीग्राम पूर्व नाम गुलगुलिया धौड़ा में झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले घुमंतू 41 छतविहीन परिवारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए सियारी गांव में पक्की कॉलोनी का निर्माण करा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क आदि मूलभूत सुविधा व्यवस्था बहाल करने के कार्य में भी जुटी है ताकि जल्द से जल्द जरूरतमंदों को छत मिल सके। इसी क्रम में गुरुवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार सीसीएल सीएसआर के उप प्रबंधक चंदन कुमार, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा सिंयारी में भीख मांगकर गुजर बसर करने वाले परिवारों को बसाए जा रहे गांधीग्राम कॉलोनी पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया।
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि सीसीएल सीएसआर मद से कॉलोनी में जल्द ही पेयजल आपूर्ति के लिए जल मीनार तथा डीप बोरिंग करने का कार्य शुरू होने जा रहा है जिसके स्थान चयन के लिए सीसीएल सीएसआर पदाधिकारी यहां पहुंचे हैं। बीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन जहां पहले फेज में 41 छतविहिन परिवारों को बसाने के लिए निर्माणाधीन 41 आवासों की कॉलोनी को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी प्रयासरत हैं। कॉलोनी में बहुत जल्द बिजली की भी आपूर्ति बहाल होगी, जिसके लिए विभाग को निर्देशित किया जा चुका है। वहीं आवासों को बहुत जल्द पक्की सड़क से भी जोड़ दिया जाएगा।