गोमिया। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ई कंपनी के जवानों व चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने चतरोचट्टी व कोनार डीवीसी आदि क्षेत्र में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों को जागरूक किया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन आयोजित इस जागरूकता अभियान में आमलोगों में देशभक्ति की भावना जगाई गई। वहीं क्षेत्र में संचालित स्कूलों के स्कूली बच्चों, चौक चौराहे पर युवाओं, दुकानदारों सहित ग्रामीणों के बीच 500 तिरंगा झंडा वितरित किया गया। बताया कि सभी से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने दुकानों, मकानों व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है। मौके पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार भी मौजूद थे।