गोमिया। स्वांग सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को गोमिया, स्वांग, थाना चौक आदि क्षेत्रों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पांडेय ने बताया कि 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन आयोजित इस जागरूकता अभियान में आमलोगों में देशभक्ति की भावना जगाई गई। वहीं चौक चौराहे पर युवाओं, दुकानदारों सहित प्रत्येक घरों को तिरंगा बांटा गया। बताया कि सभी से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने दुकानों, मकानों व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है।
मौके पर हवलदार पुरुषोत्तम सिंह सिदार, संजय थापा,एसके नाथ, सिपाही विकास कुमार यादव, राकेश कुमार, संजय पांडे, छोटे सिंह, दयाशंकर सिंह, दलवंत सिंह, सत्यदास आदि कई जवान मौजूद थे।