गोमिया। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ई कंपनी के जवानों व चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती व अति उग्रवादग्रस्त इलाके चतरोचट्टी थाना क्षेत्र चुट्टे, खरना, लोधी, तीसरी, करमो, जरकुंडा आदि क्षेत्रों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों को जागरूक किया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार व चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम को लेकर सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन आयोजित इस जागरूकता अभियान में आमलोगों में देशभक्ति की भावना जगाई गई और लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की गई। वहीं क्षेत्र में संचालित स्कूलों के स्कूली बच्चों, चौक चौराहे पर युवाओं, दुकानदारों सहित ग्रामीणों के बीच 1000 तिरंगा झंडा वितरित किया गया। बताया कि सभी से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने दुकानों, मकानों व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है।
मौके पर एसआई रितेश केसरी, एसके सहाय, कांस्टेबल कलिता, सूरज कमल, तूफान जैना आदि कई जवान मौजूद थे।