गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से रविवार की देर संध्या बाजार करने आए एक युवक की मोबाइल पॉकेटमारी का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सह स्वांग न्यू माइनस निवासी मोहम्मद अंसारी ने बताया कि वे देर शाम बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। इसीक्रम में एक युवक उनके जेब से उनका पोको कंपनी का स्मार्टफोन निकालकर ले भागा। बताया कि मोबाइल में उनके कई जरूरी कॉन्टेक्ट नंबर सहित कई जरूरी कागजात मौजूद हैं। जिससे भविष्य में उन्हें उनकी कमी के कारण परेशानी हो सकता है। बताया कि सोमवार को थाना जाकर शिकायत करेंगे।