गोमिया। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन स्वांग सीआरपीएफ सी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिबू मलिक ने डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जवानों के साथ साथ डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के प्राचार्य सुजीत कुमार शर्मा तथा बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सहायक कमांडेंट शिबू मालिक ने कहा कि बोकारो हेडक्वार्टर से मिले निर्देश पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूरे बोकारो जिला में 31अगस्त 2022 तक लगातार जिले के सभी आठ कंपनी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य पांच हजार वृक्षारोपण किया जाना है। जिसकी शुरुवात सी कंपनी ने बीते 29 जुलाई से ही प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग प्रांगण में भी कार्यक्रम आयोजित कर 250 पौधारोपण किया गया है। लक्ष्य पूरा होने तक सीआरपीएफ लगातार आसपास के स्कूल, कॉलेज, मैदान, अस्पताल, पार्क आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। वहीं प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार शर्मा ने सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सहायक कमांडेंट शिबू मलिक को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण के साथ साथ इसका संरक्षण भी आवश्यक है। विश्व के लिए ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी चुनौती बन चुकी है जिसे सिर्फ और सिर्फ प्रकृति का संरक्षण करके ही दूर किया जा सकता है। पौधरोपण को एक मुहिम के रूप में चलाया जाना चाहिए जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।
मौके पर इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पांडेय, उप निरीक्षक बनामाली भराली, सहायक उप निरीक्षक कालीपद बास्के, मानिक चन्द्र बोरो, हवलदार बापुती ताये, मदन कुमार साह, देव कृष्ण, सिपाही सत्या दास, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे।