गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे ग्राम में सोमवार को एक बच्ची को विषैले सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को लाकर गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज के परिजनों को निजी अस्पताल में इलाज कराने की नसीहत दे डाली।
यह आरोप मरीज बच्ची के फूफा मदन यादव ने लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी 4 वर्षीय भतीजी राखी कुमारी को सोमवार की शाम खेलने के क्रम में किसी सांप ने काट दिया। आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया लेकिन बहुत देर तक प्रतीक्षा के बावजूद जब चिकित्सक नहीं पहुंचे तो उन्होंने इस संबंध में मौजूद महिला चिकित्साकर्मियों से पूछताछ की। महिला चिकित्साकर्मियों ने बताया कि यहां डॉक्टर नहीं है इसलिए वे मरीज को लेकर किसी निजी अस्पताल ले जाए और इलाज कराए।
बताया कि वे सरकारी अस्पताल से ही उन्होंने एक भाड़े की ऑटो के माध्यम से आईईएल स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए बच्ची को भर्ती कराया। बताया कि इलाज के लिए चिकित्सकों ने पहले 10 हजार रुपए जमा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वे आनन फानन में महिला समिति (SHG) से 10 प्रतिशत की दर पर सूद पर पैसे लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। बताया कि मरीज पीड़ित बच्ची के पिता मोहन गोप दिव्यांग है और माता साधारण सी गृहणी है। सरकारी अस्पताल से बड़ी उम्मीद थी लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली।
वहीं इस बाबत चिकित्सकों की गैरमौजूदगी के बारे मव पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र ने बताया कि हाल ही में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग के कारण चिकित्सकों की कमी हो गई है। वहीं एक चिकित्सक त्यागपत्र आवेदित किया है।