गोमिया। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन शुक्रवार को 26वीं बटालियन सी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिबू मलिक के नेतृत्व में गोमिया के स्वांग बाजार टांड़ में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक कमांडेंट शिबू मालिक ने कहा कि बोकारो हेडक्वार्टर से बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तथा आसपास के क्षेत्रों में तैनात सभी सात कंपनियों को 31 अगस्त तक अपने-अपने निकटतम क्षेत्र में कुल पांच हजार पौधा लगाने का निर्देश मिला है। स्वांग स्थित सी कंपनी के द्वारा आज इसकी शुरुआत कर लगभग 100 पौधा लगाकर की गई है। टारगेट पूरा होने तक सीआरपीएफ की ओर से लगातार आसपास के स्कूल, कॉलेज, खाली मैदान, अस्पताल, पार्क आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मौके पर इंस्पेक्टर एस एन पांडेय, एसआई वनमाली बराली, एएसआई मणिकचंद बोडो, हवलदार थापा, सदानंद पेगू, अरविंद कुमार, सिपाही राकेश रोशन, शंभू लोहार, जयदेव मैती, प्रेम चंद, सत्य दास आदि कई जवान मौजूद थे।