गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित सूरज इंटरप्राइजेज एमआई स्टोर के छत पर चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर घुसकर अज्ञात चोर गिरोह द्वारा लाखों रुपए कीमत के महंगी मोबाइल चोरी कर फरार होने का मामला आईईएल पुलिस द्वारा दो माह बाद सुलझा लिया गया है।
शुक्रवार को आईईएल थाना में बोकारो थर्मल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के नेतृत्व में आयोजित पीसी में मामले का उद्भेदन करते हुए उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के मामले में उद्भेदन के लिए बोकारो थर्मल पुलिस व आईईएल थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त दूसरे चोर दीपक कुमार यादव (24) को भी पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि गिरफ्तार आरोपित बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 117/21, गोला थाना कांड संख्या 67/22, व जगेश्वर बिहार थाना कांड संख्या 19/22 में भी वांछित रहा है। पूछताछ में आरोपित ने गली के मेन गेट का ताला तोड़कर छत पर चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर घुसकर घटना को अंजाम देने का गुनाह कुबूल कर लिया है। बताया कि युवक के पास से चोरी गया एक ओप्पो का स्मार्टफोन व मोबाइल चोरी कांड में प्रयुक्त होंडा साइन JH09AJ 8316 को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शेष सामानों की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी है।
लोकेशन के आधार पर टेक्निकल सेल के माध्यम से घटनाक्रम का उद्भेदन हो सका है। गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल उपरांत न्यायालय के आदेश पर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
गठित टीम में मुख्य रूप से आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो के अलावे आईईएल थाना पुलिस अवर निरीक्षक पिंकू सिंह, बोकारो थर्मल थाना पुलिस अवर निरीक्षक अजय यादव, आशीष कुमार, महिला आरक्षी सुनीता देवी, बिरकेश सिंह, फूलदेव उरांव, समीम अंसारी, मनोज मोची आदि शामिल है।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि 26 मई 2022 की देर रात बैंक मोड़ इंडियन इलाहाबाद बैंक गोमिया शाखा के समीप स्थित सूरज इंटरप्राइजेज एमआई स्टोर में एक चोर गिरोह ने दुकान के छत पर चढ़कर वेंटिलेटर के रास्ते अंदर प्रवेश किया फिर करीब 12 लाख रुपए कीमत की अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल और ऐसेसरीज की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
संचालक सूरज कुमार ने बताया था कि उस रात दुकान अन्य दिनों के तरह सुरक्षित तरीके से बंद कर वे अपने घर चले गए थे सुबह जब उनका स्टाफ प्रवीण कुमार दुकान पहुंचकर दुकान खोला तो अंदर की स्थिति देख उनके होश उड़ गया। स्टाफ द्वार फोन पर सूचना मिली कि दुकान में सारे समान बिखरे पड़े थे। सूचनोपरांत जब वे दुकान पहुंचे थे तो स्थिति वाकई चौकाने वाली थी, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रिअलमी जैसे नामी गिरामी कंपनियों के 16 स्मार्ट फोन, लाखों के एसेसिरिज क्रमशः बैटरी, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ नेकबैंड, इयरफोन सहित 15 हजार नकदी को चोर अपने साथ ले गए थे। जिसमें क्रमशः दो ढाई लाख के स्मार्टफोन व दस लाख के केवल एसेसरीज शामिल हैं। बताया कि चोरी की घटना से उन्हें लगभग 12 लाख की क्षति शामिल था।