गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत बोकारो नदी से बालू तस्करी का खेल जोरों-शोरों से चल रहा है। अवैध ढुलाई पर प्रतिबंध के बाद भी बालू माफिया अहले सुबह से हीं खुले आम प्रशासन की नाक के नीचे से दर्जनों ट्रैक्टरों से बालू ढुलाई कर रहे हैं। गोमिया के आस-पास के इलाके यथा पलिहारी, स्वांग, हजारी, आईईएल आदि जगहों पर धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी कर खपाया जा रहा है। गोमिया थाना क्षेत्र के बोकारो नदी से हर दिन दर्जनों ट्रैक्टरों से बालू की अवैध ढुलाई होती है। अवैध बालू ढुलाई से राज्य सरकार को जहाँ लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है वहीं रेत के मनमानी रेट से माफियाओं की चांदी चमक रही है।
प्रतिबंध के बाद आलम यह है कि इन दिनों बालू माफिया अवैध बालू का मनमाना राशि भी वसूल रहे हैं। लेकिन इन बालू माफियाओं पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। बालू माफिया हर दिन बोकारो नदी से ट्रैक्टर से बालू लेकर गोमिया थाना क्षेत्र के पलिहारी, स्वांग, हजारी के अलावा रेलवे क्रासिंग पार कर आईईएल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड, आईईएल, गोमिया- नरकी मुख्य सडक आदि कई स्थानों में 1500- 2000 प्रति ट्रैक्टर बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी संबंधित खनन विभाग को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है।
पूर्व में प्रतिबंध के बावजूद बालू माफिया छुप छुपाकर अवैध बालू उठाव करते थे लेकिन अब कोई करवाई नहीं होने से इनके हौसले काफी बुलंद हो गए हैं, माफिया रोजाना दर्जनों बालू लदा ट्रैक्टर को भयमुक्त होकर गोमिया थाना के नाक के नीचे से निकाल ले जा रहें हैं और प्रशासन को कानोकान खबर नहीं है।
बता दें कि खनन विभाग के निर्देशन जिला व अनुमंडल प्रशासन आए दिन छापेमारी अभियान चला रहा है। हाल ही में कुछेक बिना रजिस्ट्रेशन ट्रेक्टर पकड़े भी गये लेकिन बावजूद इसके बालू माफिया भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अवैध बालू का परिवहन कर चांदी काट रहे हैं।