गोमिया। गोमिया थाने के बाहर वर्षों से खड़ी जप्त वाहनों के कारण अब गंदगी का अंबार लगने लगा है। जिसके विरोध में आस पास के दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने रविवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण महिला तब्बसुम आफरीन ने बताया कि वर्षों से थाना द्वारा जप्त ट्रकों के कारण यहां गंदगी का अंबार पसरता जा रहा है। बरसात में स्थिति और दूभर हो जाती है। बताया कि इसी रास्ते से होकर लोग गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्रख्यात निजी विद्यालय होने के कारण छोटे बच्चों, चिकित्साकर्मियों सहित प्रशासन का आवागमन आम बात है इसी प्रकार इसी रास्ते से होकर पडरिया बस्ती, बेलाटांड़, सिंयारी पंचायत के डुमरी, उदा, भुइंया टोला, डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों का भी आवागमन कठिनाई से होता है। जनप्रतिनिधियों से भी कई बार कचरा हटाने की दिशा में कार्रवाई की मांग की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं ग्रामीण महिला सुनीता देवी ने कहा कि सारी समस्या खड़ी ट्रकों के कारण उत्पन्न हुई है। बरसात के कारण कई संक्रमण वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बताया कि मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराने के लिए पहुंचे हैं। एक ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया है।