गोमिया। गोमिया प्रखंड के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया रेलवे क्रोसिंग स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक गोमिया शाखा के एक बैंक खाता से पैसे कटने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने गोमिया प्रखंड के पीडीएस डीलर सह डुमरी निवासी सुनील कुमार रवानी के बैंक खाते से तीन अलग अलग तारीखों से 30 हजार रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस को दिए गए अपने आवेदन व बयान में सुनील ने बताया है कि अपने खाते में होने वाले ट्रांजेक्शन के संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने बैंक से भी संपर्क किया। बैंक अधिकारियों ने मामले में संबंधित थाने में लिखित शिकायत करने के निर्देश दिए। बताया गया कि बैंक खाते से तीन अलग-अलग तारीखों क्रमशः 16 जुलाई को 10 हजार, 18 जुलाई को 10 हजार व 19 जुलाई को 10 हजार कुल 30 हजार रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई।
बताया कि उन्होंने अपने तरफ से किसी भी प्रकार की निकासी व साइबर ठगों से संपर्क में नहीं आए हैं बावजूद इसके 30 हजार रुपए की अवैध निकासी से स्तब्ध हैं व भविष्य में इस तरह की निकासी न हो इसके लिए उन्होंने बैंक से खाते को फ्रिज करवा दिया है। इसके बाद मामला आईईएल थाने को सुपुर्द किया गया है। आईईएल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।