गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र से एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने पर गोमिया थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए शिकायत में युवती की मां ने बताया कि वह रांची रोड, रामगढ़ जाकर मजदूरी का कार्य करती है इसी दौरान उसकी 18 वर्षीय बेटी 18 जुलाई को घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। आसपास तथा रिश्तेदारियों में पता करने पर भी उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। जिसकी एक लिखित शिकायत गोमिया थाना से की गई है। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि युवती के लापता होने पर लिखित आवेदन के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया गया है। युवती को बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा।