गोमिया: गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मालवाहक पिकअप चोरी कर फरार हो गया है। जानकारी देते हुए गैरवाडीह निवासी वाहन मालिक सह सीसीएल कर्मी मथुरा गोप ने गोमिया थाना पुलिस को बताया कि वह अन्य दिनों की भांति पिकअप को अपने हजारी मोड़ स्थित दूध की दुकान के बाहर दरवाजे पर खड़ी कर अंदर सोने चला गया। रात के तकरीबन एक बजे बाद जब वह लघुशंका के लिए बाहर निकला तो देखा कि उसका पिकअप वान अपनी जगह पर खड़ी है। सुबह ढाई-तीन बजे जब दूध गाडी पहुंची और उसकी नींद खुलने पर पिकअप वहां से गायब था।
सोमवार सुबह सुचनोपरांत सदलबल पहुंचे थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चोरी हुई पिकअप को पुलिस द्वारा जल्द ही बरामद कर लिया जायगा। इसके लिए लगातार छापेमारी कराई जा रही है। पीड़ित को पुलिस हरसंभव मदद करेगी।
बता दें कि गोमिया व आईईएल थाना क्षेत्र में बाइक चोरी आम बात है लेकिन इधर कुछ दिनों से गोमिया थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा बराबर चारपहिया वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है, जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष 15 दिसम्बर कि रात्रि स्वांग से ठेका कंपनी के पदस्थापित प्रोजेक्ट इंजीनियर बिपीन हेम्ब्रोम की बोलेरो JH10AQ 3636 की चोरी हो गई थी।