गोमिया बैंक मोड़ में जोगी होटल के समीप ओमनी और बाइक में टक्कर मामले में तीन माह बाद ओमनी मालिक रत्नेश ओझा के खिलाफ केस दर्ज, मामले तीन लोग गंभीर रूप से हुए थे घायल
गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क मार्ग स्थित जोगी होटल के पास बीते 11 अप्रैल की देर रात तेज रफ्तार ओमनी कार JH09T 6921 द्वारा टीवीएस बाइक JH09AF 2069 में टक्कर मामले में शनिवार को गोमिया बस्ती निवासी पवन जायसवाल ने आईईएल थाना पहुंचकर कांड दर्ज कराया। इस संबंध में आवेदक पवन ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि वे नियत तिथि को सवा दस बजे रात मेला देखकर अपने पुत्र शौर्य जायसवाल तथा लखेंद्र सिंह मुंडा के साथ घर वापस लौट रहे थे। इसीक्रम में योगी होटल के समीप आईईएल के नल में रुककर पानी भरने लगे। बताया कि पानी भरने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन JH09T 6921 के मालिक सह चालक रत्नेश ओझा ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनों बच्चों को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई और अभी भी इलाजरत हैं। बताया कि इलाज में व्यस्तता के कारण इतने दिन बीत जाने के बाद आवेदन दिया हूं।
बता दें कि ओमनी व बाइक के बीच जोरदार हुए टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक तरफ जहां मुख्य सड़क पर हीं ओमनी पलट गई थी वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए आईईएल आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया था।