गोमिया: एलआईसी अभिकर्ताओं के खिलाफ लाए जा रहे काला कानून के खिलाफ अभिकर्ता संघ के सभी लियाफी के अभिकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को एलआईसी गोमिया शाखा के बाहर काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। लियाफी गोमिया शाखा के सचिव जितेंन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने आईआरडीए के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शर्मा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा में अभिकर्ताओं के साथ किसी भी तरह का छेड्छाड़ करने से निगम को नुकसान होने की भरपुर संभावना है जो राष्ट्रहीत में नहीं है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी धारकों के पॉलिसी पर बोनस बढ़ाने के साथ-साथ अभिकर्ताओं को भविष्य निधि तथा पेंशन की भी मांग की गई है। इस विरोध प्रदर्शन में शाखा इस प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, त्रिभुवन नायक, रंजीत कुमार, पवन कुमार, प्रदीप भादव, अशोक कुमार, अयोध्या ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, बेलेन्टिन एक्का, दिनेश वर्णवाल, मनोज कुमार जैन, रघुनाथ प्रजापति, ओम प्रकाश यादव, चंद्रकिशोर आदि कई अभिकर्ताओं ने भाग लिया।