गोमिया: तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से विद्युत इस्तेमाल करने को लेकर कुल 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ जुर्माना भी लगाया गया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज के नेतृत्व में सुरेंद्र भैया, ध्रुव सिंह, राजन यादव ने बीती देर शाम को छापेमारी अभियान चलाकर 6 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। तेनुघाट के भगीरथ गुप्ता, राजकुमार सिंह, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार दत्ता, धुरंधर कुमार सिंह व गोविंद प्रसाद को नामजद आरोपी बनाया गया है, जो मीटर से पहले तार जोड़कर व हुंक लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज के बयान पर नामित आरोपितों के खिलाफ तेनुघाट ओपी में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है।