गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल मेन गेट स्थित झोपड़ीनुमा नेमन होटल में बीती रात अज्ञात चोरों ने होटल के जरूरी सामानों में से हाथ साफ कर दिया। संचालक प्रकाश कुमार ठाकुर व नेमन ठाकुर ने बताया कि बीती रात वे दुकान में ताला लगाकर घर चले गए। सुबह जब पहुंचे तो सारे समान अस्त व्यस्त देखकर उनके होश उड़ गए। बताया कि चोरों ने उनके जरूरी बर्तन व अन्य सामानों सहित सब्जियां भी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि यह काम क्षेत्र के ही एक छूटे हुए बदमाश का है। जिसका शुरू से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वही इस प्रकार के छोटे व फुटकर दुकानों, मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता रहता है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने होटल में हुई चोरी की कोई लिखित जानकारी आईईएल थाना पुलिस को नहीं दिया है।