शादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की आईईएल रिक्रिएशन सेंटर के बाहर से बाइक चोरी, भुक्तभोगी ने आईईएल थाने में की इत्तिला, चोरों के चुनौती के सामने बेबस पुलिस
गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल रिक्रिएशन सेंटर के बाहर से इस बार गोमिया थाना क्षेत्र के सिंयारी निवासी संजय कुमार गंझू का बाइक हीरो स्प्लेंडर JH09S 7628 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी संजय गंझू ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि वे बीती रात रिक्रिएशन सेंटर दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने दोस्तों के साथ आए हुए थे। इसी दौरान रिक्रिएशन सेंटर के बाहर बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल होने चला गया। 5 मिनट बाद जब बाहर मोटरसाइकिल लेने गया तो उक्त मोटरसाइकिल गायब थी। बताया कि उसी वक्त 5 मिनट के भीतर अज्ञात चोरों द्वारा उसकी काले रंग की बाइक हीरो स्प्लेंडर चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से केवल वर्ष 2022 सातवें (जुलाई) माह में बाइक चोरी की सातवीं घटना है।