गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाने में एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपित युवक को आईईएल थाना की पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर शनिवार को तेनुघाट जेल भेज दिया है।
इस संबंध में नाबालिग छात्रा के चाचा ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी 2 जुलाई को घर से गोमिया जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो पुनः वापस नहीं लौटी। उसने बताया कि 5 जुलाई को आईईएल थाना में छात्रा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। बताया कि अपनी भतीजी के दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी एक युवक मो. असलम (22) वर्ष के संपर्क में है जिसने उसका बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। बताया कि उसकी भतीजी इसी वर्ष इंटर फाइनल की है।
मो. असलम ने उसकी भतीजी का अपहरण कर लिया है। इस संदर्भ में 8 जुलाई को आईईएल थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपित युवक मो. असलम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर आईईएल थाना लाई जिसे मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी अभिषेक महतो का कहना है कि पूरे मामले में लड़की नाबालिग हैं। दोनों सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आए थे। भादवि की 366A व संशोधित पोक्सो एक्ट 8/12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवेदन के आधार पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।