गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया मोड़ स्थित पवन राज लॉज में बीती रात कुछ लोगों द्वारा लॉज प्रबंधन से मारपीट व लॉज में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लॉज संचालक दिलीप साव में गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त पूरे मामले में संलिप्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता दिलीप साव ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि 8 जुलाई को सिंगली टोला निवासी सुमित रवानी के द्वारा मेरे लॉज में स्थित हॉल को बुक किया गया था। उसी दिन सुमित रवानी, संजय रवानी, सुनिल रवानी, संजीत सिंह के अलावे मोदी टोला के शैलेश रवानी, राजु रवानी व सन्नी रवानी खानी एवं गोमिया हाई स्कूल के अशोक रवानी लॉज में आये तथा पूर्व से बुक किये गये हॉल में अपने बाराती को नास्ता-पानी कराए। बताया कि बाराती जाने के बाद लॉज के स्टाफ नरेश महतो के द्वारा बाकी के किराया माँगने पर उपरोक्त सभी व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौच करते हुए लात-मुक्का एवं बेल्ट से मार-पीट कर जख्मी कर दिया तथा पुरे लॉज को भी उपरोक्त लोगों द्वारा तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया गया। शिकायतकर्ता दिलीप साव ने आगे पुलिस को बताया कि सूचना मिलते ही जब मैं एवं मेरे साथ मेरे भांजा रविन्द्र साव उर्फ टिंकू साव लॉज पहुंचे तो उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अन्य आठ-दस अज्ञात लोगों को बुला लिया गया तथा सभी लोग मिलकर उनके साथ भी मार-पीट करने लगे जिसमें अशोक रवानी ने उनके भांजा रविन्द्र साव उर्फ टिंकू साव को जमीन में पटक दिया और गले मे पहने दो तोले के सोने के चैन को छीन लिया। शिकायतकर्ता दिलीप साव ने बताया कि किसी प्रकार भाग कर वे सभी जान बचाए नहीं तो जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस मामले में गोमिया थाने में भादवि की सुसंगत धाराओं में 77/22 दर्ज किया गया है।