हजारी मोड़ शिव मंदिर में यज्ञ व झांकी के साथ हुए नगर भ्रमण के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़, गाली-गलौच व मारपीट मामला अब पहुंचा एसटी एससी थाना बोकारो, दिया गया आवेदन
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ में शिव मंदिर में गुरुवार की देर शाम आयोजित यज्ञ व झांकी के साथ नगर भ्रमण के दौरान कुछ युवकों द्वारा एक नाबालिग से छेड़छाड़, गाली गलौच व मारपीट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। उक्त मामला अब एसटी एससी थाना बोकारो सेक्टर- 4 भी पहुंच गया है।
मामले का एक पत्र शिकायतकर्ता शशि कुमार रजक थाना प्रभारी को देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में शिकायतकर्ता ने बताया कि हजारी मोड़ स्थित शिव मंदिर से गुरुवार शाम झांकी निकाली गई थी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं-पुरुषों व युवतियां शामिल हुई थी। बताया कि ज्यों ही गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर से झांकी नगर भ्रमण के लिए निकली काली मंदिर के पास पटवा बस्ती के कुछ युवक क्रमशः कुणाल कुमार, छकु कुमार, निशांत कुमार व प्रिंस कुमार सहित अन्य युवक एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने लगे। जब नाबालिग ने इसका विरोध करते हुए हो हल्ला करने लगी तो पूजा कमिटी के कुछ युवक बीच बचाव करने पहुंचे जिसमें मैं भी था। बताया कि इसी दौरान उक्त उग्र युवक जाती सूचक शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। आवेदक शशि कुमार रजक ने बताया लाठी लेकर पहुंचे युवकों ने उसको माथे ओर वार किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसने थाना प्रभारी को बताया कि उसका प्राथमिक इलाज गोमिया सीएचसी से कराया गया है। उन्होंने पूरे मामले में थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग किया है।